Connect with us

News

Kadma:Mera Bharat Swarnim Bhart Abhiyan

Published

on


Continue Reading

Kadma

Women Day & Shivratri program

Published

on

By

झोझूकलां- कादमा(हरियाणा):–,ब्रह्माकुमारीज कादमा- झोझूकलां के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव एवं महिला सशक्तिकरण के साप्ताहिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं शिव ध्वजारोहण के साथ झोझूकलां के सेठ किशनलाल वाले मंदिर  में बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दिव्य गीतों एवं प्रवचनों का विशेष आकर्षण रहा।  ब्रह्माकुमारी उर्मिला, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, डॉ एकता पंवार, बहन मंजू वत्स, प्रोफेसर संगीता ने   दीप प्रज्वलन कर किया।
 इस अवसर पर माउंट आबू राजस्थान से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा शिव कल्याणकारी हैं जो हम सभी मनुष्य आत्माओं को काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार  ,ईर्ष्या ,द्वेष, घृणा, आलस्य आदि विकारों से दिव्य ज्ञान द्वारा छुटकारा दिला मनुष्य से देवता बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा की स्वयं भू, अजन्मा, निराकार परमपिता परमात्मा शिव का दिव्य जन्मोत्सव ही शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।
 बहन उर्मिला ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की परचिंतन, प्रदर्शन ,व्यर्थ की बातों को छोड़ अगर महिला पारिवारिक मूल्यों को अपनाएं तो अवश्य ही हम समाज को दिव्य व श्रेष्ठ बना सकते हैं क्योंकि महिला परिवार की धूरी है। उन्होंने कहा कि एक महिला में वह शक्ति है जो परिवार को जोड़ें रख सकती है लेकिन यह तभी संभव है जब अध्यात्म को अपना अपनी आंतरिक शक्तियों का विकास करें।
इस अवसर पर सीएचसी झोझू की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एकता पंवार ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं बड़ी खुशी की बात है लेकिन आज आवश्यकता है महिलाओं को अपनी शक्तियों का सकारात्मक प्रयोग कर अपने बच्चों को  सुसंस्कारित बनाने की। झोझूकलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने सभी का स्वागत करते रहे कहा कि परमपिता परमात्मा शिव एवं मातृशक्ति के दिन पर हम सभी ने दृढ़ संकल्प के साथ समाज को नई दिशा देने का कार्य करना चाहिए तभी नव निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि झोझूकलां व बाढड़ा खंड के  विभिन्न गांवों में महाशिवरात्रि एवं महिला विषय को लेकर के सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
भारत विकास परिषद की बेटी बचाओ प्रकल्प की प्रांतीय संयोजिका  बहन मंजू वत्स ने कहा कि बेटा बेटी को एक समान दर्जा दे समाज को उन्नति की ओर ले जा सकते हैं । तभी हम नए भारत की कल्पना कर सकते हैं। महिला शिक्षण महाविद्यालय  झोझूकलां की प्रोफेसर संगीता  ने कहा कि मातृशक्ति आध्यात्मिक और मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करें तो परिवार को एक सूत्र में बांध सकते हैं।  इस मौके पर  नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ब्रह्माकुमारी पूजा, नीलम ,सुशीला, रेखा व पूनम बहन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सैकड़ों भाई बहन ने उपस्थित थे। मंच का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने किया।
Continue Reading

News

यौगिक खेती समाचार

Published

on

By

कादमा (हरियाणा):–योग शक्ति से फसलों की उत्पादन क्षमता बढ़ती तथा सात्विक और ताकतवर अन्न का निर्माण कर किसान अपने मन, वाणी, कर्म को संपूर्ण पवित्र तथा शक्तिशाली बना सकता है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में कान्हड़ा गांव में ब्रह्माकुमार प्रदीप के खेत में “शाश्वत यौगिक खेती का आधार राजयोग” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि शाश्वत यौगिक खेती कम खर्च में अधिक तथा गुणवत्ता युक्त पद्धति है। यदि किसान यौगिक खेती को अपनाएं तो योग द्वारा अविनाशी प्रकाशमय  परमात्मा के पवित्र प्रकंपन से फसलों की उत्पादन क्षमता तथा गुणवत्ता अवश्य ही बढ़ेगी।
 ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा की हम जैविक खाद का प्रयोग करते हुए राजयोग मेडिटेशन का प्रयोग फसल पर कार अपने तन ,मन को स्वस्थ बना भारत देश को सुखी समृद्ध बना सकते हैं।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि हमारे संकल्पों का बहुत महत्व है जैसे संकल्प होंगे वैसी ही सृष्टि होगी। हमारे एक एक संकल्प का प्रभाव प्रकृति और पांचों तत्वों पर पड़ता है इसलिए खेती में राजयोग का प्रयोग कर हम अपने गांव समाज को स्वस्थ सुखी स्वच्छ बना सकते हैं। इस मौके पर ब्रह्माकुमार भाई बहनों ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कर  फसलों पर पवित्र श्रेष्ठ संकल्पों के वायब्रेशन फैलाए। ब्रह्माकुमार प्रदीप ने कहा कि हम पूर्णता शाश्वत यौगिक कृषि पद्धति को अपने खेत में अपना इस क्षेत्र के लिए उदाहरण मूर्त बनेंगे।
Continue Reading

News

कादमा (हरियाणा) – विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर ग्राम रामबास के ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन ।

Published

on

By

कादमा (हरियाणा):–ब्रह्माकुमारीज कादमा व हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड तथा अमर उजाला फाउंडेशन (समाचार पत्र), के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर ग्राम रामबास के ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक धनराज कुंडू ,हिसार जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल HCS,समाजसेवी अशोक थालौर, मनदीप सुई ,रिंपी फौगाट, बहन वसुधा ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर उनको प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य संचालक बिशन सिंह आर्य ने बताया कि इस दौरान 71 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ाया ।

मुख्य अतिथि धनराज कुंडू ने बताया कि भारत में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए लोगों में कम जागरूकता है । हमें अधिक से अधिक रक्तदान कर इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए ।पर रक्तदान से केवल एक व्यक्ति की जिंदगी नहीं बचती अभी तो 4 लोगों की जिंदगी रक्तदान से बचती है ।अतः अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ।

जिला परिषद हिसार के कार्यकारी अधिकारी मनोज दलालHCS ने कहा कि रक्तदान मानवता का बड़ा कार्य है रक्तदान एक मृत व्यक्ति में श्वास डालने का कार्य करता है ।इस श्रेष्ठ कार्य कोई नहीं हो सकता ।उन्होंने स्वयं भी 54 बार रक्तदान करके इस मुहिम को आगे बढ़ाया है। मनोज दलाल ने ब्रह्माकुमारीज संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पवित्र प्रांगण एवं सकारात्मक वातावरण में रक्तदान शिविर का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है जिससे यहां के वातावरण से रक्तदाता युवाओं में अवश्य ही एक पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा जिससे ही हम एक श्रेष्ठ व दिव्य समाज का निर्माण कर पाएंगे।

समाजसेवी अशोक थालौर ने भी सभी युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी बहन वसुधा ने की उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है सबसे बड़ी निस्वार्थ सेवा है इस दान से हम सभी में समाज के प्रति एक सकारात्मक योगदान की भावना पैदा होती है जिस से ही समाज में सौहार्द का वातावरण बनता है वास्तव में यह सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान की मुहिम को हम सब ने मिलकर के आगे बढ़ाना होगा इसमें महिलाओं को भी आगे आना चाहिए इस कार्य के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों का ब्रह्माकमारी वसुधा बहन ने ईश्वरीय सौगात प्रदान कर सम्मान किया।
सभी रक्त रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फ्रीडम ब्लड बैंक भिवानी की टीम डॉक्टर नवीन का विशेष सहयोग रहा।

Continue Reading

Brahma Kumaris Kadma